जबलपुर:क्रेशर बस्ती में महिलाओं के साथ बदमाश ने की मारपीट,समझाइस देने गए स्थानीय पार्षद पर बदमाश ने उठाया हाथ पार्षद और बस्ती के लोगो ने थाने का किया घेराव

A miscreant beat up women in the crusher colony, the miscreant attacked the local councilor who went to counsel them, the councilor and the people of the colony gheraoed the police station

जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत क्रेशर बस्ती में स्थानीय पार्षद अनुपम जैन और बस्ती की महिलाओ के साथ हुई मारपीट के विरोध में पार्षद और स्थानीय लोगो ने तिलवारा थाने का घेराव करते हुए बदमाश साहिल खान के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई।जहा पार्षद अनुपम जैन ने बताया की क्रेशर बस्ती में साहिल खान नामक युवक जो आदतन बदमाश है।उसके द्वारा बस्ती में अवैध अतिक्रमण कर जगह जगह मकान बनाकर बेचा जा रहा है ।वही कुछ महिलाओ के घर के सामने कब्जा कर साहिल खान मकान बनवा रहा था।जिसका विरोध जब महिलाओ ने किया तो साहिल खान ने महिलाओ से मारपीट की वही जब जानकारी लगी तो पार्षद अनुपम मौके पर पहुँचे और साहिल खान को समझाइश दी गई।लेकिन साहिल खान ने समझने की बजाए पार्षद अनुपम जैन से मारपीट शुरू कर दी।जहा पार्षद और स्थानीय लोगो ने थाने का घेराव कर मामला दर्ज कर कर्वी की मांग की है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button