राष्ट्रीय अध्यक्ष व संपादक का आगमन हुआ गाजीपुर जिले में

Jakhnia/Gazipur. Ajay Kumar Mishra, National President of Ideal Journalists' Organization and Aftab Alam, National Treasurer of the Organization and Editor-in-Chief of Hind Ekta Times, visited Suresh Chandra Pandey, a journalist of Gazipur district today. Abhi Hum, its journalist organization Ghazipur district president Suresh Pandey's brother Sheshnath Pandey, reached the door and expressed condolences to the two senior officials. The National President consoled the family and prayed that the departed soul may be placed at the feet of Shri Hari. At the same time, the National President said that change is the rule of the world. Who has come to this world will have to go. By abandoning this earthly body, a person enters the second birth. Suraj Pandey, Ravindra Pandey, Adarsh ​​Pandey etc. were present on this occasion.

जखनिया/गाजीपुर । आज आइडियल पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र व संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा हिंद एकता टाइम्स के प्रधान संपादक आफताब आलम का आगमन गाजीपुर जिले के पत्रकार सुरेश चंद्र पांडे के यहां हुआ। अभी हम इसकी पत्रकार संगठन गाजीपुर जिला अध्यक्ष सुरेश पांडे के भाई शेषनाथ पांडे का आकस्मिक निधन होने पर दरवाजे पर पहुंच कर दोनों वरिष्ठ पदाधिकारीयों नेशोक संवेदना व्यक्त किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार को ढांढस बंधाया और प्रार्थना किया कि मृतक आत्मा को श्री हरि अपने चरणों में स्थान दें । वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि , परिवर्तन ही संसार का नियम है । जो इस जगत में आया है उसे जाना ही पड़ेगा । इस मिट्टी के शरीर को त्याग कर मनुष्य दूसरे जन्म में प्रवेश करता है ।इस मौके पर सूरज पांडे , रविंद्र पांडे , आदर्श पांडे आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button