89 के हुए हेमैन धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने दी शुभकामनाएं
'Heeman' Dharmendra, son of Sunny Deol congratulated 89
Delhi:Dharmendra, the long-time superstar in Hindi cinema, is celebrating his 89th birthday today. Sunny Deol has wished his ‘Papa ji’ through the social media platform Instagram. Sunny Deol has wished his father Dharmendra on his birthday with some pictures. Happy Birthday song is playing in the background of this reel of pictures. Caption: Happy birthday papa, I love you so much. Here are some photos of Sunny in this post when Sunny Deol was about to make her debut in Bollywood. On Sunny’s post, fans are wishing superstar Dharmendra on his birthday. Dharmendra, who is 89, is very active even at this age. He often shares his routine with his fans. A few days ago he returned from a foreign country and immediately gave an update that he has returned. Dharmendra shared a picture on Instagram and shared this information with his fans that he is very happy that he has returned to his motherland. Another post of his was at the center of discussion. He thanked his fans and said, “My name was Dharmendra, my father kept me.” Dharmendra was born on December 8, 1935 in Sahnewal, Ludhiana district of Punjab. From here he traveled to Mumbai. Even today Dharmendra gets emotional on many occasions when Punjab ki baat comes. He loves Sahnewal Se Kapi Pyaar Karte Hain. During a discussion he told that his father had planted a neem tree. Aaj wah neem ka pedes kafi biga ho chuka hai. Main jab bhi us neem ke pede ke jata hoon to mujhe yah ahsas hota hai ki wah mujhse kah rahe hain main kahi nahi gaya hoon main hiay hoon tere pas. Film star Salman Khan once asked him on a TV show that your Who is your favorite actor? Dharmendra took the name of Dilip Kumar. Dharmendra said that we are born from the womb of two mothers. But Dilip Sahab is my brother. Dilip Kumar Jais no koi tha aur na kabhi hoga. Main aaj jo bhi hoon because of them. After seeing him, I thought of acting.
। हिन्दी सिनेमा में लंबा अर्सा गुजार चुके सुपरस्टार धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए सनी देओल ने अपने ‘पापा जी’ को शुभकामनाएं दी हैं।सनी देओल ने कुछ तस्वीरों के साथ पिता धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। तस्वीरों की इस रील के बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे धुन सुनाई दे रही है। कैप्शन में लिखा है हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।सनी के इस पोस्ट में कुछ फोटो उस दौरान की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे। सनी के पोस्ट पर फैंस की ओर से सुपरस्टार धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।89 के धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं। अक्सर अपना रूटीन फैंस संग शेयर करते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही विदेश में थे वहां से लौटे तो तुरंत अपडेट दिया कि वो लौट आए हैं।धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को यह जानकारी साझा की थी कि वह बहुत खुश हैं कि वह अपनी मातृभूमि लौट आए हैं। उनका एक और पोस्ट चर्चा के केंद्र में रहा था। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था-मेरा नाम धर्मेंद्र मेरे पिता ने रखा था। लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार दिया और मुझे हीमैन बना दिया।पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में 8 दिसंबर को 1935 में धर्मेंद्र का जन्म हुआ था। यहां से उन्होंने मुंबई तक का सफर तय किया। आज भी कई मौकों पर जब पंजाब की बात आती है तो धर्मेंद्र भावुक हो जाते हैं। वह साहनेवाल से काफी प्यार करते हैं। एक चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने एक नीम का पेड़ लगाया था। आज वह नीम का पेड़ काफी बड़ा हो चुका है। मैं जब भी उस नीम के पेड़ के पास जाता हूं तो मुझे यह अहसास होता है कि वह मुझसे कह रहे हैं मैं कहीं नहीं गया हूं मैं यहां हूं तेरे पास।फिल्म स्टार सलमान खान ने एक बार उनसे एक टीवी शो पर पूछा था कि आपका पंसदीदा एक्टर कौन है। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार का नाम लिया था। धर्मेंद्र ने कहा था कि हम भले ही दो मां की कोख से जन्मे हैं। लेकिन दिलीप साहब मेरे भाई हैं। दिलीप कुमार जैसा न कोई था और न कभी होगा। मैं आज जो भी हूं उन्हीं के वजह से हूं। उन्हें देखकर ही मैंने एक्टिंग में आने का मन बनाया था।