हम आह भी भरते हैँ तो होजाते है बदनाम ओ कत्ल भी करते हैँ तो चर्चे नहीं होते,महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट लिखकर राजनीति को गरमाया
Hum ah bhi bharte hain to hojate hai badnaam o katl bhi karte hain to chche nahi hote, Mehbooba Mufti's daughter Iltija has heated up politics by writing a controversial post on social media.
रिपोर्ट:रोशन लाल
SRINAGAR: Iltija Mufti, daughter of PDP chief Mehbooba Mufti, made a derogatory comment referring to ‘Hindutva’. Because of which politics has been intensified. Iltija Mufti had contested on two seats in the Jammu and Kashmir assembly elections and had to face defeat on both the seats.
Iltija Mufti posted a video on social media platform X and wrote, “Seeing all this, even Lord Ram will bow his head in helplessness and shame that minor Muslim children are being hit with slippers using his name just because he called Ram. “Hindutva is a disease that has affected millions of Indians and tarnished God’s name.”,In fact, a video was shared on X by a user named Shireen Khan, in which it was written, “Muslim minor boys were brutally attacked and forced to say ‘Jai Shri Ram’. Against these criminals.” No action has been taken?”, In this video viral on social media, a boy is severely beating minor children with slippers and crying children are chanting Jai Shri Ram. It is being told that this video is from Ratlam district of Madhya Pradesh. But, the authenticity of this video is not being verified by Hamari taraf se ki rahi hai. There is no confirmation about the timing of this video or when this video is. Earlier, the Deputy Chief Minister of Tamil Nadu, Udhayanidhi Stalin, gave birth to a political controversy by making a statement against Hindutva. Speaking at a conference held in Chennai last year, he had said, “Just as we need to eliminate dengue, mosquito, malaria or coronavirus, we have to eliminate Sanatan too. Some things cannot be opposed, Rather they should be eliminated.”
श्रीनगर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने ‘हिंदुत्व’ का उल्लेख करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की है। जिसको लेकर सियासत तेज हो गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इल्तिजा मुफ्ती दो सीटों पर चुनाव लड़ी थीं और उन्हें दोनों ही सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि उनके नाम का इस्तेमाल करके नाबालिग मुस्लिम बच्चों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से मारा जा रहा है क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से इनकार कर दिया। ‘हिंदुत्व’ एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।”
दरअसल शिरीन खान नाम के एक यूजर की ओर से एक्स पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें लिखा था, “मुस्लिम नाबालिग लड़कों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया और उन्हें ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया गया। इन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”,सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़का चप्पलों से नाबालिग बच्चों को जमकर पीट रहा है और रोते हुए बच्चे जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है। लेकिन, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारी तरफ से नहीं की जा रही है। ना ही इस वीडियो की टाइमिंग को लेकर कोई पुष्टि हो पाई है कि यह वीडियो कब का है।इससे पहले तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हिंदुत्व के खिलाफ बयान देकर राजनीतिक विवाद को जन्म दिया था। पिछले साल चेन्नई में आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा था, “जिस तरह डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोनावायरस को खत्म qकरने की जरूरत है, उसी तरह हमें सनातन को भी खत्म करना होगा। कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म किया जाना चाहिए।”