Azamgarh news:टायर की दुकान में चोरों ने 50000 रुपए का माल किया पार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Thieves stole goods worth Rs 50,000 from a tyre shop; police investigating.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत जुनेद गंज से भंवरनाथ रोड पर लगभग 100 मीटर आगे बिमती गांव के रोड पर शनिवार रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकानके शटर का ताला तोड़कर लगभग 50000 रुपए का टायर चुरा लिया गया।रूपेश चंद पुत्र रामकिशुन राम निवासी ग्राम मधर्षीया थाना तहबरपुर अंशु सिंह के मकान में किराए पर आरडीएस टायर सर्विस केंद्र खोला हुआ है और उसी मकान में ऊपर रहता भी है। नित्य की भांति दुकान का शटर रात को बंद करके ऊपर मकान में सोने चला गया। दुसरे दिन सुबह जब नीचे आकर देखा तो दुकान का शटर जमीन से लगभग डेढ़ फुट ऊपर उठा हुआ है और ताला टूटा हुआ है दुकान में रखें मोटरसाइकिल के लगभग 32 टायर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ले जाया गया था जिसकी कीमत अलग-अलग थी कुल मिलाकर मार्केट कीमत लगभग ₹50000 हैं। दुकान मालिक रूपेश चंद द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अगल-बगल सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। दुकान मालिक रूपेश चंद अखबार बांटने का भी काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button