आजमगढ़:ईंजीनियर के पिता की असामयिक मृत्यु शोक संवेदनाओं का तांता

Azamgarh: Engineer's father dies untimely

आजमगढ़:मार्टिनगंज से शिवम सिंह की रिपोर्ट

मार्टीनगंज-आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी गांव निवासी हीरालाल यादव 65की लम्बी बीमारी के चलते सोमवार को देर रात्रि मृत्यु हो गयी। मृतक हीरालाल के शव का दाहसंस्कार मंगलवार को क्षेत्र के दुर्वाषा धाम में किया गया।मुखाग्नि उनके बड़े लड़के राकेश कुमार यादव ने दिया। मृतक हीरालाल के पास तीन लड़के हैं। बड़े राकेश जो कोलकाता में इंजीनियर हैं, दूसरे नबर के बेटे अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के प्रयागराज में सिपाही हैं।तथा सबसे छोटे बेटे रूपेश जो फायर मैन के पद पर अकबरपुर में तैनात है।
इनके असामयिक मृत्यु से तीनों पुत्रों सहित पत्नी विद्या देवी एवं भाई मिट्ठू लाल भारती का रो रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button