आजमगढ़:गंभीरपुर पुलिस ने गरीबों के साथ मनाई दीपावली,बच्चों को मिठाई-फल खिलौना मोमबत्तियां की वितरित,थानाध्यक्ष बोले यह खुशियां बांटने का त्यौहार

रिपोर्ट:राहुल पांडे-राजेंद्र प्रसाद-मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बरामद पट्टी मुसहर बस्ती, बहोरापुर,रानीपुर राजमो मुसहर बस्ती में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने गरीबों और असहाय लोगों के साथ दीपावली का पर्व मनाया।
दीपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस ने गरीब,असहाय लोगों और बच्चों के बीच जाकर सभी को मिठाई, मोमबत्ती,फल आदि वितरित कर उनके साथ दीपावली पर्व मनाया और लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी,



