शी जिनपिंग ने गणतंत्र दिवस पर भारतीय राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

[ad_1]

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई संदेश भेजा।

शी ने कहा कि चीन और भारत दोनों प्राचीन संस्कृति वाले देश और बड़े विकासशील देश हैं और एक-दूसरे के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं। दोनों पक्षों को दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के मूल और दूरगामी हितों के मद्देनजर चीन और भारत का पारस्परिक सहयोगी साझेदार और विकास का मौका होने की रणनीतिक समानता पर कायम रहकर विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान निरंतर बढ़ाना और मतभेद का समुचित प्रबंधन और निपटारा करना चाहिए। मैं राष्ट्रपति के साथ समान कोशिश कर चीन-भारत संबंध को यथाशीघ्र स्वस्थ और स्थिर विकास की पटरी पर बढ़ाने को तैयार हूं।

चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गणतंत्र दिवस पर बधाई संदेश भेजा।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button