आजमगढ़:ठगों ने पोते को संकट से बचाने के नाम पर महिला के कान से बाली उतार लिया,इसके बाद महिला को ही संकट मे डाल दिया

Azamgarh: In the name of saving the grandson from trouble, the thugs took off the earring from the woman's ear, after which they put the woman in trouble

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली के ठंडी सड़क के पास तीन दिन पूर्व महिला के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। शहर के राहुल नगर मड़या निवासी सोमारी देवी पत्नी स्व. रामबरत तीन दिन पूर्व ठंडी सड़क पर पैदल जा रही थी। बाइक सवार दो लोगों ने महिला को रोक लिया। अपनी बातो में उलझा दिया। कहा कि आप के पोते की जान पर संकट है। ठगों ने वृद्धा को पेड़ से दो पत्ते तोड़कर लाने के लिए कहा। महिला दो पत्ते तोड़कर लाई। इसके बाद ठगों ने कान की बाली और चेन को निकाल कर हाथ में लेने के लिए कहा। महिला ने ऐसा ही किया। इसके बाद ठगों ने जेवर और पत्ता ले लिया। कहा कि 50 कदम आगे जाकर लौटिए। महिला आग गई, ठग जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़िता की बेटी सोमारी देवी की तहरीर पर पुलिस दो अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button