दर्दनाक:आजमगढ़ में 200 मीटर तक कार घसीटता चला गया ट्रक,एक की मौत,तीन की हालत गंभीर
Traumatic: Truck drags car for 200 meters in Azamgarh, one dead, three in critical condition
आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध सरैया बाजार स्थित शिव मंदिर के पास बीती रात करीब 11 बजे ट्रक की चपेट में आने से स्विफ्ट कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बाबूलाल जायसवाल, गुलाब जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव और राधेश्याम यादव अपनी स्विफ्ट कार से बिलरियागंज में अपने दोस्त सरवन की मां के तेरहवीं भोज में शामिल होने आए थे।लौटते वक्त वे लोग किसी मरीज को देखने मुख्यालय स्थित एक अस्पताल जा रहे थे इसी दौरान पटवध सरैयां स्थित शिव मंदिर के पास ट्रक के पीछे से एक कार आ रही थी. जिससे कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर तेज होने के कारण कार ट्रक में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। जब ट्रक ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई तो उसने ट्रक रोककर कार निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। सूचना मिलने पर बिलरियागंज पुलिस ने जेसीबी बुलाकर ट्रक के पीछे से कार को बाहर निकाला और चारों घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने सुनील श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।