Mumbai news:मनराज प्रतिष्ठान( रजि. )संस्था के संस्थापक डीआरवी न्यूज के मुख्य संपादक मनोज राजन नाथानी द्वारा जनसुचना अधिकार के सुप्रसिद्ध कार्यकर्ता समाजसेवक व पत्रकार अनिल गलगली का जन्मदिन व अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन
मुंबई/अजय उपाध्याय
कुर्ला : मनराज प्रतिष्ठान(रजि.) संस्था व समाजसेवक मनोज राजन नाथानी (विश्वस्त)के तरफ से दिनांक 14/09/2023 दिन गुरुवार को मनराज हाईट्स पहिला मजला मैच फॅक्टरी लेन एचपीके मार्ग कुर्ला (प.)मे सुप्रसिद्धआरटीआई कार्यकर्ता समाज सेवक व वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल गलगली के जन्मदिन व अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन रखा गया है।अनिल गलगली सदैव भ्रष्टाचार के काले कारनामे को उजागर करने का काम किया है उनका कहना है की आरटीआई मे युवावर्ग की भागीदारी काफी कम है अगर पैसा कमाना है तो आपको इस सेवा मे नही आना चाहीये आरटीआई के लिये मन मे समाज की भावना बेहद जरुरी है गलगली जी के लिये आरटीआई व्रत की तरह है जिसे वह हर हाल मे पवित्रता के तरह निभा रहे है।वह आज तक आरटीआई के जरिये बहोत से काले कारनामो को उजागर किया है और हमेशा सरकार से मांग करते आये है कि सरकार इस कार्य के लिये खुद भी आगे आये जिससे पारदर्शक और भ्रष्टाचार मुक्त शासन हो सके।इनके जन्मदिन को सफल बनाने हेतू मनराज प्रतिष्ठान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवक मनोज राजन नाथानी ने सभी को संस्नेह निमंत्रण दिया है और उन्होने सभी से अपील किया है की कोई कुछ भी वस्तूये लाये नही बस स्वयं आये व कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे।