मऊ:एक्सईन आशीष सेठ एवं एनटी निशांत मिश्रा के नेतृत्व में नगर में सघन बिजली चेकिंग

घोसी नगर में एक्सईन आशीष सेठ एवं एनटी निशांत मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग की सघन चेकिंग अभियान।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।अधिशाषी अभियंता विद्युत घोसी आशीष सेठ एवं नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम से घोसी नगर के पकडीमोड से लेकर स्टेशन रोड तक सघन बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें52 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन की चेकिंग रु4लाख का राजस्व वसूली की गई।एक्सईन ने सभी उपभोक्ताओं से एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील किया।घोसी नगर के पकडीमोड से लेकर स्टेशनरोड तक एक्सईन आशीषसेठ एवं नायबतहसीलदार निशांतमिश्रा, एसडीओ संजयत्रिपाठी के साथ कर्मचारी घरों में लगे मीटरों की विधिवत चेकिंग के साथ बाईपास कनेक्शन, ओवरलोड आदि की चेकिंग शुरू कर दिया।इस के चलते बिजली उपभोक्ताओं में अफरातफरी का माहौल रहा।चेकिंग के दौरान टीम नव52 बिजलीउपभोक्ताओं के परिसरों की चेकिंग किया।जिसमें 9उपभोक्ताओं को घरेलू कनेक्शन लेकर कमर्शियल कनेक्शन चलाते पाने पर उनके ऊपर तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। सात लोगों का उपयोग से अधिक बिजली का प्रयोग करते पाने पर उनका लोड बढ़ाया गया।8उपभोक्ताओं को जल्द बकाया जमा करने की नोटिस दिया गया।साथ चार लाख रुपए की राजस्व वसूली किया गया।अधिशासीअभियंताआशीषसेठ ने बिजली उपभोक्ताबकायादारों से अपील किया कि वे चल रहे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए कार्यालय से सम्पर्क करें।साथ ही समय से बिजली बिल का भुगतान कर विच्छेदन से बचे।अभियान में एनटी निशांतमिश्रा, एसडीओ संजयत्रिपाठी,जेई अजयत्रिवेदी, राजबहादुरयादव, अमितकुमार, प्रवीणशर्मा, बृजेश यादवआदि अधिकारी, कर्मचारी रहे।फ़ोटो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button