डीएम ने किया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण

केंद्र प्रभारी को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। धान क्रय केंद्र भदोही एवं भदोही प्रथम का बुधवार को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर उनके द्वारा केंद्र प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान जब डीएम क्रय केंद्र भदोही पर औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो उस समय तारापुर गांव के कृषक राजपति के धान की तौल 32 कुंतल हो रहा था। साथ ही रया के कृषक गजेंद्र सिंह व छतमी का पुरा के कृषक रामजीत यादव अपने धान की तौल कराने के लिए खड़े थे। डीएम के समक्ष उनके धान की तौल कराया गया। डीएम के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण मिली। उनके द्वारा केंद्र पर मौजूद सभी कृषकों से बातचीत की गई। हालांकि सभी कृषक पूर्णत: संतुष्टि प्रकट किए। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र प्रभारी अनुपमा त्रिपाठी को धान क्रम में तेजी लाने व कृषकों को कोई असुविधा न होने पाएं इस संबंध में निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button