आजमगढ़:मछली मारने गए युवक का दूसरे दिन पोखरी में तैरता हुआ मिला शव
Azamgarh:कप्तानगंज कस्बा निवासी एक युवक का सोमवार की सुबह पोखरी में शव मिला। वह रविवार को घर से मछली मारने के लिए निकला था। रातभर घर वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे( The body of a youth from Kaptanganj town was found in a pond on Monday morning. He had left home on Sunday to go fishing. Relatives were searching for him after he failed to return home overnight)पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कप्तानगंज कस्बा निवासी रविंद्र निषाद 35 रविवार को दिन में दो मछली मारने के लिए घर से निकला था। रविवार की देर शाम तक वह नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की लेकिन पता नहीं चला। सोमवार की सुबह कस्बा स्थित पोखरे के पास रविंद्र का कपड़ा, जाल व झोला दिखायी दिया। जिस पर परिजन पोखरे में उसकी तलाश में जुट गए। कुछ ही देर में पोखरे से रविंद्र का शव परिजनों बरामद किया गया। परिजनों की सूचना कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,