सेना के जवान धर्मेंद्र यादव के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गहिला के रहने वाले धर्मेन्द्र यादव पुत्र बृजानंदन यादव 2012 में आईटीबीपी में भर्ती हुए । किसान आंदोलन के लिए इनकी ड्यूटी दिल्ली बार्डर पर लगाई गई थी।इस दौरान उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। बुधवार को उनका पोस्टमार्टम दिल्ली एम्स में हुआ । जिसके बाद से शव को जवान धर्मेन्द्र यादव के गांव गहिला के लिए भेज दिया गया । पूरे दिन परिजन व गांव वाले उनके शव का इंतजार करते रहे, 100 घर पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे 100 के अंतिम संस्कार में भागलपुर में कालीचरण घाट पर भारी जल समूह के बीच भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेगा आदि गगन भेदी नारो से गुज उठा अपार् जनसमूह के बीच, सेना के जवान को अंतिम विदाई दी गई, जवान धर्मेन्द्र यादव की पत्नी चंदा देवी,मां गिरजा देवी ,तीनों बहने मुनक्का, शशिकला, संध्या सहित परिवार तथा गांव के लोगों की आंखें नम रही। ग्राम प्रधान संतोष खरवार,दरोगा यादव,सोनू यादव, अखिलेश सिंह,राजकुमार, मोहनलाल प्रसाद,धनेश यादव,मनोज यादव, विष्णु, अमला प्रसाद,गोलू यादव, रामसमूज,लालाबाबू, रामवीर यादव, आकाश कुशवाहा,सहित काफी , संख्या में लोग उपस्थित रहे ।