दिल्ली में बजट सत्र की शुरुआत : खीर की मिठास और वादों पर विवाद

[ad_1]

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत खीर समारोह के साथ हुई, जिसे सरकार ने खास अंदाज में पेश किया।

सरकार का कहना है कि यह बजट खीर की तरह मीठा होगा और दिल्ली के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। लेकिन विपक्षी नेता आतिशी और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के बयानों ने इस मौके पर सियासी तंज और आरोपों का तड़का लगा दिया। दोनों ने आईएएनएस से बातचीत में अपनी-अपनी बात रखी।

आतिशी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की महिलाएं खीर नहीं, ढाई हजार रुपये महीने चाहती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि अगर भाजपा 8 फरवरी को जीती, तो 8 मार्च तक हर महिला के खाते में ढाई हजार रुपये आएंगे। लेकिन 8 मार्च बीत गया, न पैसा आया, न स्कीम का रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ।”

आतिशी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने पहले ही वादे पर दिल्ली की महिलाओं को धोखा दे दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट में धोखा नहीं होगा और विपक्ष के तौर पर वह भाजपा के वादे पूरे करवाने के लिए मुद्दा उठाएंगी।

दूसरी ओर, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे दिल्ली के विकास की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा, “यह बजट दिल्ली के लिए अब तक का सबसे ऐतिहासिक होगा। हमारी मुख्यमंत्री की सोच थी कि विकास मिठास के साथ हो।”

सिरसा ने ‘आप’ और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल ने दिल्ली में नफरत का माहौल बनाया। उनके बोल और शैली में जहर है। हम उसे मिठास में बदलेंगे।”

उन्होंने दावा किया कि बजट में 5100 करोड़ रुपये महिलाओं के लिए रखे गए हैं, जबकि ‘आप’ अपने वादे पूरे नहीं कर पाई। सिरसा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, “वह पंजाब में बैठे हैं, दिल्ली में काम करने की बजाय सत्ता की लालच में डूबे हैं।”

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button