ध्वज दिवस निधि संग्रह, भिवंडी मनपा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Excellent display of Flag Day Fund Collection, Bhiwandi Municipal Corporation

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – देश की शरहद पर तैनात भारतीय सैनिकों तथा शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों की सहायता के लिए हर वर्ष की तरह भारत सरकार की ओर से ध्वज दिवस निधि का संग्रह किया जाता है। सरकारी कार्यालयों को उनके कर्मचारियों की संख्या के आधार पर निधि संग्रह का लक्ष्य दिया जाता है।
इसी क्रम में वर्ष २०२३-२४ के लिए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका को ५ लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया था। महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के नेतृत्व में यह लक्ष्य पूरा करते हुए लक्ष से ज्यदा निधि संग्रह किया गया। भिवंडी महानगर पालिका ने ५ ,४६ लाख रुपये का संग्रह कर १०९% लक्ष्य प्राप्त किया। जिले में सबसे अधिक निधि संग्रह करने वाला सरकारी कार्यालय बनकर सामने आया, १० दिसंबर २०२४ को जिला कलेक्टर कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में, जिले में सर्वाधिक निधि संग्रह करने वाले सरकारी कार्यालयों को सम्मानित किया गया।
भिवंडी महानगर पालिका की ओर से यह सम्मान उपायुक्त (शिक्षा) डॉ. अनुराधा बाबर ने उपजिलाधिकारी (सामान्य प्रशासन) हरिश्चंद्र पाटील, मेजर प्रांजल जाधव (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), और कैप्टन वाय. के. राव से प्राप्त किया। साथ ही, जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी और लिपिक ओंकार पवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुक्त अजय वैद्य ने कहा, “देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक हमारे लिए चौकसी करते हैं, जिससे हम शांति और सुख के साथ जीवन जी पाते हैं। उनका बलिदान अनमोल है। उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हम अपने वेतन से तय राशि का योगदान देकर इस नेक कार्य में सहयोग करते हैं। भिवंडी महानगरपालिका को जिले में सबसे अधिक निधि संग्रह करने वाला कार्यालय होने पर गर्व है, और हम भविष्य में भी इस दिशा में अपने प्रयास जारी रखेंगे।” और अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए यह एक प्रेरणा बन गई है।

Related Articles

Back to top button