Jaunpur news:अमृत कलश डोर टू डोर लेकर एकत्रित किए मुठ्ठी भर चावल
रिपोर्ट- शमीम
मडियाहू, जौनपुर।स्थानीय नगर अंतर्गत के दिलावरपुर गंजपाल बस्ती व यादव बस्ती मेरा मे सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर
मेरा माटी मेरा देश के तहत वीर सपूतों के याद में एक मुठ्ठी चावल और मिट्टी लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम उद्घोष के साथ नगर में कलश यात्रा निकाला गया lबताया जाता है कि मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल के नेतृत्व में किया गयाl
कार्यक्रम गंजपाल बस्ती से अरविंद कुमार चौरसिया, तथा गंज यादव बस्ती से बबलू सोनकर के नेतृत्व में किया गया , विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने कहा भारत सरकार का यह अभियान एक सराहनीय कदम है यह भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों की संस्कृति और उपलब्धियां के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है सामाजिक संस्कृत राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रकट की ओर ले जाने के लिए मुूर्त रूप हैl सभी भारतवासियों में देशभक्ति व एकजुट की भावना जाग्रत करती है सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए,उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल
,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ,शेरू मौर्य सभासद ,रवि मौर्य सभासद ,राकेश गुप्ता सभासद ,सत्यनारायण सेठ ,टिंकू शर्मा ,चंदू सेठ, विक्की यादव ,रवि जायसवाल ,अमरनाथ विश्वकर्मा ,संदीप पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहेl