कंटेनर की टक्कर से हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
Traumatic death of youth in road accident due to container collision
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी पिंपलास फाटा के पास तेज रफ्तार से आ रही टैंकर व्दारा जोरदार टक्कर मार देने के कारण २९ वर्षीय समीर मोहम्मद मुस्तफा हाश्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस की माने तो समीर अपने साथी शाहबूद्दीन मुसा शेख के साथ मुंबई-नासिक रोड से मुंब्रा की ओर जा रहे थे। कि पिंपलास फाटा के पास अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल को कुचल कर फरार हो गया। हादसे में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना की शिकायत मृतक के साथी शाहबूद्दीन मुसा शेख ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में इस दर्दनाक हादसे की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा १०६ (२) २८१,१२५(अ) १२५ (ब), ३२४(४), और मोटर वाहन अधिनियम की धारा १३४ (अ)(ब), १८४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।