आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत निस्तारण में आजमगढ़ को तीसरा स्थान,शासन ने की पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के कार्यों की सराहना
Azamgarh district has been ranked third in the state in resolving public grievances received on the Integrated Grievance Redressal System (IGRS) portal
Report; आफताब आलम
आजमगढ़ जिले को समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय लोकभवन द्वारा जारी की गई मई माह 2023 की मासिक रैंकिंग में पूरे यूपी में जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है जबकि जिले के 20 थानों को पहला स्थान प्राप्त हुआ है,( In the monthly rankings released by Chief Minister Yogi Adityanath’s office Lok Bhawan for the month of May 2023, the district has been ranked third in the entire UP while 20 police stations in the district have been ranked first)निश्चित रूप से जिले की पुलिसिंग और जिले के लिए यह गौरव की बात है। शासन ने आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य द्वारा अपराध और अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए सराहना भी की है। जिले के प्रत्येक थानों द्वारा IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष, समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिले के सभी थानों की निगरानी और शिकायतों की मॉनिटरिग जिले के एसपी द्वारा की जा रही है जिस कारण यह संभव हो सका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन और पर्येंवेक्षण, IGRS शाखा पुलिस कार्यालय, थानों में नियुक्त IGRS कर्मचारीगण तथा समस्त जांचकर्ताओं के अथक प्रयास से IGRS के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी, गुणवत्ता के साथ सन्तुष्टिपूर्ण निस्तारण समाधान करने के बाद तीसरा स्थान मिला है। निश्चित रूप से गौरव की बात है। इसके साथ ही प्रदेश के 20 थानों द्वारा थानावार रैंकिंग में प्रदेश स्तर पर आजमगढ़ जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थानों में कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, जहानागंज, गंभीरपुर, मुबारकपुर, महाराजगंज, बिलरियागंज, अतरौलिया, अहिरौला, तहबरपुर, फूलपुर, पवई, सरायमीर, दीदारगंज, बरदह, देवगांव, मेंहनगर और महिला थाना प्रमुख है,The police stations that got first place in the district are Kotwali, Sidhari, Rani Ki Sarai, Kandharapur, Jahanaganj, Gambhirpur, Mubarakpur, Maharajganj, Bilriaganj, Atraulia, Ahiraula, Tahbarpur, Phulpur, Pawai, Saraimir, Didarganj, Bardah, Devgaon, Mehnagar and Mahila is the police chief) जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में दिसंबर 2022 से जिले में 30 बिंदुओं पर थानों और सीओ सर्किल की समीक्षा की जा रही है,इस समीक्षा के तहत 30 बिंदुओं पर अंक प्रदान कर थानों को रैंकिग दी जाती है। इसमें प्रार्थना पत्र, IGRS, FIR पंजीकरण, घटना अनावरण, अपराधियों की गिरफ्तारी, वारंटी गिरफ्तारी, त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना, गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के घनात्मक अंक और आम जन से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार की शिकायत, अपराधी के फरार रहने, समन तामील न करने इत्यादि के ऋणात्मक अंक दिए जा रहे हैं। इस रैकिंग में सर्वाधिक अंक पाने वाले थाने का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाता है। इसके तहत थाने के प्रभारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाता है जिससे कि अन्य थानेदारों का हौंसला बढ़ सके। इसी के तहत प्रति माह थाना और सीओ सर्किल की समीक्षा की जा रही है। इसके तहत लापरवाह थानेदारों को सुधरने का मौका दिया जाता है जिससे कार्यशैली सुधार कर और बेहतर प्रदर्शन कर सकें, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में संगठित गैंग बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं। इस प्रकार अब तक संगठित अपराध करने वाली 91 गैंग को रजिस्टर्ड किया जा चुका है। इसके तहत 1617 अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है,इसके साथ ही 559 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके साथ ही 188 अपराधियों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है जबकि 783 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 13 अपराधियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है,Superintendent of Police Anurag Arya said that effective action is being taken against those who have formed organized gangs in the district. Thus, 91 organized crime gangs have been registered so far. Under this, action has been taken against 1617 criminals under the Gunda Act and history sheets of 559 criminals have been opened. Meanwhile, 188 criminals have been prosecuted under gangster while 783 accused have been arrested. Action has been taken against 13 offenders under RASUCA.