आजमगढ़ थाने की गोपनील सूचना लीक होने का आरोप, थाने के निरीक्षण के दौरान चौकीदार ने एसपी ग्रामीण को बयां किया दर्द

आजमगढ़ : अपर पुलिस ग्रामीण चिराग जैन ने सोमवार को अहरौला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जहां को गार्ड ऑफ ऑनर के तहत पुलिस टीम ने सलामी दी. एसपी ग्रामीण सबसे पहले चौकीदारों से मिले। चौकीदारों ने शिकायत की कि उन्हें तीन साल से साफ कपड़े और जूते नहीं मिले. उन्होंने अच्छा काम करने वाले 40 चौकीदारों को लाला साफा और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गहजी गांव के भकुही के चौकीदार सुरेश यादव ने अपना दर्द बयां किया रोकर एसपी को बताया। सुरेश यादव ने शिकायत की कि जिन लोगों को गोपनीय सूचना दी जाती है, उनसे थाने के स्टाफ और दलालों के माध्यम से डील की जाती है. व्यक्तिगत समस्या दलाल की भेंट चढ़ गई। जो लोग यहां कर रहे हैं मैं वहां आपसे बायन कर रहा हूं। समस्या सुनने के बाद एसपी ग्रामीण ने चौकीदार से लिखित में शिकायत देने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं खुद इसकी जांच करूंगा. एसपी ग्रामीण ने कहा कि निरीक्षण में कई खामियां और कुछ शिकायतें मिली हैं. समाधान किया जाएगा. बीट में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button