जाने10 दिन में कैसा रहा जवान का हाल? वीकेंड पर फिल्म को मिलेगा कितना फायदा,How was the young man in 10 days? How much will the film get on the weekend,

शाहरुख खान ने साल 2023 को अपना बना लिया है. पहले उनकी फिल्म पठान ने कमाई के मामले में सफलता के झंडे गाड़े तो वहीं अब उनकी साल की दूसरी रिलीज फिल्म जवान ने भी ताबड़तोड़ कमाई कर ली है,(Shah Rukh Khan has made the year 2023 his own. While his first film Pathan was a box office success, his second release of the year, Jawan, has also made a huge amount of money)फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं और इस 10 दिन में फिल्म ने अपनी कमाई से सारे बने-बनाए रिकॉर्ड ध्वस्थ कर लिए हैं. आइये जानते हैं फिल्म ने 10वें दिन कितने कमाए और फिल्म ने 10 दिन में कितने बंटोरे.

10वें दिन कितने कमाए
How much did you earn on the 10th day

शाहरुख खान की जवान ने 9 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 409 करोड़ रुपये बंटोर लिए हैं. अब सभी की निगाहें इसपर टिकी हैं कि फिल्म 10वें दिन कितना रुपये कमाएगी. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं और रिलीज के 10वें दिन फिल्म 31 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिल्म का सभी भारतीय भाषाओं में 10 दिन का कुल कलेक्शन 440 करोड़ हो सकता है. जो एक अद्भुत कलेक्शन है.

Shah Rukh Khan

10 दिन में कितना रहा कलेक्शन

फिल्म ने 10 दिनों में सफलता की नई इबारत रच दी है. भले ही फिल्म 10 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर सकी लेकिन फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में करीब 450 करोड़ की कमाई कर ली है. ये इस फिल्म को खास बनाता है. क्योंकि कोई भी फिल्म इतने कम समय में 500 करोड़ की कमाई नहीं कर सकी है. जवान के पास पूरा मौका है कि वो ये कारनामा भी कर सके

दुनियाभर में कितना कमाया?

फिल्म दुनियाभर में रिलीज हुई है और अपनी कमाई से हर दिन हैरान कर रही है, फिल्म भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है साथ ही फिल्म दुनियाभर में भी अपनी कमाई से सभी को ताज्जुब में डाल रही है. फिल्म तो देखते ही देखते 1000 करोड़ की ओर बढ़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 9 दिनों में 735 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म दुनियाभर में दस दिनों में 800 करोड़ के करीब कमा लेगी. इससे साफ है कि इस वीकेंड और इसके बाद के आने वाले कुछ दिनों में ही जवान, 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी.The film has been released worldwide and is surprising every day with its gross. The film has already made a huge amount of money in India and is also surprising everyone with its earnings around the world. The film has soon reached Rs 1,000 crore. According to reports, the film has grossed Rs 735 crore in nine days. The film will gross around Rs 800 crore in ten days worldwide. It is clear that Jawan will enter the Rs 1,000 crore club this weekend and in the coming days.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button