झारखंड में भाजपा की ‘गोगो दीदी योजना’ पर घमासान, हेमंत सरकार के आदेश पर भाजपा का पलटवार

Ruckus in Jharkhand over BJP's 'Gogo Didi Yojana', BJP retaliates on Hemant government's order

 

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार की ओर से चलाई जा रही ‘मंईयां सम्मान योजना’ के जवाब में भाजपा ने ‘गोगो दीदी योजना’ लाने का ऐलान किया है। भाजपा ने वादा किया है कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर माह 2,100 रुपए दिए जाएंगे। पार्टी ने इसके लिए बाकायदा फॉर्म जारी किया है। पूरे राज्य में अभियान चलाकर संभावित महिला लाभार्थियों से फॉर्म भी भरवाए जा रहे हैं।

भाजपा के इस अभियान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सख्त एतराज जताया है और इसे चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करार दिया है। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है।

इस मामले में झामुमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर निर्वाचन आयोग को संबोधित करते हुए लिखा, ”भाजपा लगातार भारत के निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है और कमीशन सो रहा है। आखिर भाजपा को नियम तोड़ने की विशेष छूट है क्या? आखिर इतनी छूट के बाद भी 240 ही क्यों? चुनाव आयोग कहता है कि किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भरवाया जा सकता है, पर भाजपा के नेता, दल-बदलू लगातार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और केंद्रीय चुनाव आयोग शांत है।”

झामुमो के इस पोस्ट पर नोटिस लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को कार्रवाई का आदेश जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”सभी उपायुक्त संज्ञान लें एवं सुनिश्चित करें कि निर्वाचन आयोग के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो। झारखंड में किसी को केंद्रीय चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ने की आजादी नहीं है। सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें।”

सीएम सोरेन के इस आदेश के बाद कई जिलों में प्रशासन ने पत्र निकालकर लोगों को ‘आगाह’ किया है। मसलन, गिरिडीह जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ‘गोगो दीदी योजना’ नाम से कोई योजना संचालित नहीं है। इसे लेकर कोई आवेदन प्रपत्र जारी नहीं किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि भ्रामक विज्ञापन से बचें।

भारतीय जनता पार्टी ने सीएम के आदेश को असंवैधानिक करार दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते रुझान एवं समर्थन से मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें संवैधानिक ज्ञान का अभाव है। वे गलत सलाहकारों से घिर चुके हैं।

मरांडी ने कहा, ”पंच प्रण के तहत ‘गोगो दीदी योजना’ द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार बनने के तुरंत बाद 2,100 रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से फॉर्म भरवा रहे हैं, ताकि महिलाओं को उनके अधिकार और सशक्तीकरण का लाभ मिल सके।”

उन्होंने कहा, ”हेमंत सोरेन सरकार इस जनकल्याणकारी योजना को बाधित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वे अपने मिशन से पीछे हट जाएं।”

उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा, ”आप चाहे जितने भी झूठे मुकदमे दर्ज करवा लें, हम भाजपा कार्यकर्ता आपके इन दमनकारी हथकंडों और गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। पहले भी आपने कई मुकदमे दर्ज कराए हैं, परंतु हम पीछे नहीं हटे और न ही हटेंगे। मैं खुद भी स्वयं आप लोगों के साथ मिलकर अपनी माताओं-बहनों के बीच जाकर उनकी उन्नति और प्रगति के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ का फॉर्म भरवाऊंगा। भाजपा कार्यकर्ता महिला कल्याण के लिए हजारों मुकदमा, लाठी-गोली खाने को तैयार हैं।”

Related Articles

Back to top button