भदोही:अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

रोड पर बने ब्रेकर को कलर मार्किंग कराए, ताकि ना हो दुर्घटना- एडीएम न्यायिक

स्कूल के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करे, बिना लाइसेन्स व हेल्मेट के बिना ना चलाए वाहन

रिपोर्ट: अशरफ संजरी

भदोही। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट के सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का प्रचार् करके जनमानस को यातायात के प्रति जागरूक किया जाए l उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा यातायात संबंधी दिये गये निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों यातायात नियमों का पालन कराने एवं अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें, जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लागाया जा सके। अपर जिलाधिकारी ने समस्त सरकारी कार्यलायों में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि यदि वाहन चलातें समय हेल्मेट एवं यातायात नियमों का पालन नही किया जाता है तो प्राथमिकता के आधार पर उनके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। अपर जिलाधिकारी ने कहा की सड़क दुर्घटनाओं को कम किये जाने के दृष्टिगत अभियान चलाएं l यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें यातायात संबंधी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां की आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को स्कूली वाहनों के फिटनेश प्रमाण पत्रों की जाँच कराने एवं निर्धारित मानकों को पूरा करने के उपरांत ही संचालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की सुनिश्चित करें कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बिठाया जाये। समय-समय पर स्कूल एवं कालेजों में सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्याक्रमों का आयोजन कराने एवं अनाधिकृत वाहनो पर यात्रा न करने हेतु जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें तथा दुर्घटना स्थल पर समय से पहुँचे जिससे कि घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल सके। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए पुरस्कृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करता है एवं उसे अस्पताल में भर्ती कराता है तो उसे पूछताछ के नाम पर परेशान न किया जाये। उस व्यक्ति के माध्यम से अन्य व्यक्तियों को भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता हेतु जागरूक किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाये तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर इसके बारे में राजकीय चिकित्सालय एवं जनपद के समस्त सरकारी / प्राईवेट अस्पतालों में आने वाली जनता को बोर्ड इत्यादि लगाकर जागरूक किया जाए जिससे कि अन्य आम नागरिक भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रेरित हो। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों/ब्लैकस्पॉट्स के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले ब्लैकस्पॉट चेतावनी बोर्ड लगाये जाने एवं समस्त सुरक्षात्मक कार्य भी किये जायें। बैठक में डॉ0 सरोज सहित यातायात से जुड़े समस्त अधिकारी अधिकारी, सी0ओ0, यातायात निरीक्षक एनoएचoएoआईo तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button