अकोला:ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन जिला अकोला
महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद अकोट
अकोला:अल्हम्दुलिल्लाह आप सभी को बताते हुए बड़ी ख़ुशी होरही है ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा हैदराबाद खासदार आल्हाज बेर्रीस्टर असदुद्दीन ओवैसी व महाराष्ट्र अध्यक्ष सय्यद इम्तियाज़ जलील के आदेश पर महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष डॉ अब्दुल गफ्फार क़ादरी के, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष सय्यद मोइन अली के, महारष्ट्र जनरल सेक्रेटरी अब्दुल नाज़िम, विदर्भ अध्यक्ष शाहीद रंगूनवाला साहेब के निगरानी मे अकोला जिला अध्यक्ष सय्यद मोहसिन अली और महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष डॉ अब्दुल गफ्फार क़ादरी के हाथों अब्दूल सादिक ईनामदार अकोट शहर अध्यक्ष नियुक्त क्या गया है