ओटीएस के लिए लगाया गया विद्युत विभाग द्वारा शिविर 

बकाएदार उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी देकर कराया गया उनका पंजीकरण 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का पंजीकरण कराएं जाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा खमरिया नगर में पुलिस चौकी के सामने शिविर लगाया गया। जहां पर बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं को ओटीएस की जानकारी दी गई और शिविर में कुछ उपभोक्ताओं का योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया गया।

इस दौरान विभाग के जेई अभय सिंह व रविंद्र पटेल ने बताया कि बिजली बकाएदार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पावर कॉरपोरेशन द्वारा ओटीएस को लागू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए बकाएदार उपभोक्ता जल्दी आए और एकमुश्त भुगतान कर अपने बकाया बिलों में ज्यादा छूट का लाभ उठाएं। बताया कि यह योजना तीन चरणों में लागू की गई है। जो 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक कुल 47 दिनों तक लागू रहेगी। लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के समय 30 सितंबर तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए का 30 प्रतिशत राशि जमा करना होगा। 30 सितंबर तक के बकाया विद्युत बिलों के सरचार्ज में छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को एकमुश्त के साथ किस्तों में भी भुगतान का विकल्प मिलेगा।

इस मौके पर सभासद अब्दुल इस्लाम खां, विभाग के लाइनमैन राहुल यादव, मुकेश पांडेय, अशोक मिश्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button