आम आदमी पार्टी 60 से ज्यादा सीटें जीतकर दिल्ली में सरकार बनाएगी: अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली,: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 में से 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. मुस्लिम बहुल ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान पर भरोसा जताया है. अमानतुल्लाह खान फिलहाल इस सीट से विधायक हैं. टिकट मिलने के बाद वह ओखला विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं और जनसमर्थन जुटा रहे हैं.

बुधवार को अमानतुल्लाह खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे तीसरी बार उम्मीदवार बनाने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल और पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूं. मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा और लोगों के लिए काम करूंगा।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है. केजरीवाल के 10 साल के काम से लोग खुश हैं. पिछली बार इस सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल हुई थी. इस बार भी हम इस सीट पर रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे. मैं समझता हूं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

बीजेपी से मुकाबले पर उनहोनोन ने कहा कि बीजेपी मुकाबले से ज्यादा दूर नहीं है. क्योंकि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी का काम है अरविंद केजरीवाल को गाली देना. बीजेपी का एक ही काम है आम आदमी पार्टी के काम को रोकना.

ओखला विधानसभा में हमने कई काम किए हैं. हालांकि जेल जाने से मेरा काम प्रभावित हुआ है.’ लेकिन, मैं जेल से बाहर आ गया हूं, लोगों से मिल रहा हूं, उनकी समस्याएं सुन रहा हूं और जो काम बाकी रह गया था, उसे तेजी से पूरा कर रहा हूं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है.

Related Articles

Back to top button