Azamgarh :पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया पर्दाफाश चोरी गए सामान के साथ दो गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का किया पर्दाफाश चोरी गए सामान के साथ दो गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोढरी निवासी राम अचल राय पुत्र रामजनक राय के घर पर दिनांक 20 /21 8. 2024 की रात्रि में चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ गहना व ₹50000 नगद चुरा ले गए इसके संबंध में 22. 8.2024 को थाने पर मुकदमा संख्या 408 /2024 धारा 305/ 331 (4) बीएनएस व दूसरी चोरी दिनांक 1.9. 2024 की रात्रि में अरशद जमाल पुत्र रईस अहमद ग्राम फरिया के घर पर चोरों ने छत से घर में घुसकर 48000 नगद व गहने चुरा ले गए इसके संबंध में 2.9. 2024 को थाने पर मुकदमा संख्या 428/ 2024 धारा 305 /331 (4) बीएनएस और दिनांक दोबारा 2024 को प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर शिक्षा क्षेत्र तबरपुर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव विद्यालय आए तो पता चला विद्यालय के रसोई घर से एक सिलेंडर गैस चूल्हा व बर्तन चोर चुरा ले गए इसके संबंध में मुकदमा संख्या 547/ 2024 धारा 305 ए बीएनएस पंजीकृत किया गया था l दिनांक 18 12 2024 की रात्रि में उप निरीक्षक शमशाद खान उप निरीक्षक दिलीप आनंद हम रहो के साथ मुकदमे में प्रकाश में आए अब्दुल वाहिद पुत्र शेर अली निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद तथा रईस उर्फ लंबू पुत्र इरशाद निवासी फरहा थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ को चोरी गए सामान गहने बर्तन गैस चूल्हा वह ₹10000 नगद के साथ शेरपुर तिराहे के पास से समय रात्रि 11:30 बजे हिरासत में ले लिया तथा बरामड़की के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2)बीएन एस की बढ़ोतरी की गई आरोपियों को माननीय न्यायालय चालान भेजा गया l