Azamgarh news:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 1 करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद, दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
Illicit liquor worth Rs 1 crore recovered on Purvanchal Expressway, two inter-state smugglers arrested

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कंधरापुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 4781.8 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर की गई। आबकारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार कन्नौजिया और एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 229 किमी के पास एक कंटेनर में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना पर 232 किमी टोल प्लाजा के पास संदिग्ध वाहन (संख्या MH04KF4377) को रोका गया।पूछताछ में चालक भीमा राम (25) और सहयोगी योगेश कुमार (24), दोनों निवासी बाड़मेर (राजस्थान) ने बताया कि वे चंडीगढ़ से बिहार शराब की तस्करी कर रहे थे। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 537 पेटियों में 2724 बोतल (750 मिली), 4032 बोतल (375 मिली) और 6816 बोतल (180 मिली) McDowell’s No.1 ब्रांड की विदेशी शराब मिली। जांच में यह भी सामने आया कि शराब की बोतलों पर लगे QR कोड और वाहन के चेसिस नंबर में फर्जीवाड़ा किया गया था। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे यह काम आशु और राहुल नामक तस्करों के इशारे पर कर रहे थे।पुलिस ने मौके से 4600 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और कंटेनर वाहन भी जब्त किया है। इस मामले में थाना कंधरापुर में मुकदमा संख्या 317/2025 के तहत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम और 318(4) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया है।एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।



