कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क में किया धरना-प्रदर्शन 

देश के गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दूबे राजन के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसजनों ने गांधी पार्क ज्ञानपुर में गत 17 दिसंबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। धरना-प्रदर्शन कर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम, थानाध्यक्ष सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात दिखें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी ने कहा कि बीजेपी सरकार में जिस तरह से लोकतंत्र को कुचलने और संविधान को बदलने का काम किया जा रहा है। वह निंदनीय है और देश को अपमानित करने का काम बीजेपी कर रही है। जिसको किसी भी हाल में हम कांग्रेसजन बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश चंद मिश्र व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हसनैन अंसारी ने कहा की भाजपा के पास दो सांसद थे। तब भी कांग्रेस सत्ता में रहते हुए विपक्ष के साथ ऐसा व्यवहार नहीं की। जिस तरह से आज भाजपा की सरकार में विपक्ष के साथ किया जा रहा है। लगातार दमनात्मक कार्रवाई कर सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने अंतिम सांस तक संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ता रहेगा।

इस मौके पर राजेश्वर दुबे, मसूद आलम, सुबुक्तगीन अंसारी, जजलाल राय, नाजिम अली, हरिश्चंद दुबे, महेश मिश्र, जान मोहम्मद, वारिश अंसारी, बेचूराम, नितिन सिंह, आशीष विश्वकर्मा, धीरज मिश्र, निहाल, मुनीब, सुरेश राम, लक्ष्मण व सुखराज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button