आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद अपराधी की खोली हिस्ट्री शीट
आजमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। अपराधियों पर नकल कसने व आपराधिक घटनाओं को कम करने के क्रम में इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है,जिससे जिले में अपराध की घटनाओं को रोका जा सके। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अपराध करने वाले एक गैंगस्टर की हिस्ट्रीशीट खोली है।यह गोवध मारपीट गैंगस्टर जैसे संगीन मुकदमों आपराधिक घटनाओं में शामिल रहता था। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रंजीत पट्टी निवासी सद्दाम पुत्र तौफीक के द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।आम जन मानस में बैठे खौफ को निकालने के लिए इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। उसी के आधार पर आगे और कड़ी कार्रवाई की जायेगी। थानाध्यक्ष गम्भीरपुर विनय कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सद्दाम पुत्र तौफीक निवासी मुहम्मदपुर की हिस्ट्रीशीट खुली है ।