जिला सलाहकार समिति की हुई बैठक सीडीओ द्वारा दिए गए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। वित्तीय वर्ष 2024-25 के सितंबर त्रैमासिक में किये गए कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला सलाह कार समिति एवं बैंकर्स समिति (डीसीसी व डीएलआरसी)की बैठक विकास भवन में हुई। जिसमें उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ ने बैंक एवं सरकार प्रायोजित योजनाओ की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में ऋण जमानुपात बढाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इसे बढ़ा कर 60 प्रतिशत करने को कहा गया। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से जिले को संतृप्त करने के लिए सभी बैंकों को विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। वहीं
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं यथा एसएचजी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम सहित सभी सरकार प्रायोजित योजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देशित किया। जनपद में बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओ की गुणवत्ता मे कोई कमी न हो। जिससे शिकायत मे कमी लाई जा सके।
इस मौके पर एलडीओ आरबीआइ जितेंद्र मोरे , डीडीएम नाबार्ड लल्लन कुमार सहित जनपद के समस्त बैंकों के जिला समन्वयक एवम अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक अभिषेक कुमार ने किया।