हज कर वापस आए बृद्ध दंपति
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मईल गांव के शमसुद्दीन अंसारी अपने पत्नी सबूजन निशा के साथ हज करने गए हुए थे और पत्नी सहित सब कुशल वापस आये । जिनका लार रोड रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत हुआ। हज यात्रा से वापस आने के बाद अपने गाँव के मस्जिद पहुंच अल्लाह से दुआ की, उन्होने बताया की हम लोग 10 मई को अपने गाँव से हज यात्रा के लिए रवाना हुए थे 45 दिन की यात्रा थी, गर्मी व भीड़ मे काफी पैदल चलना पडा जिससे कुछ दिक्कत आई । उन्होंने कहा की 27 को सऊदी से लखनऊ वापसी हुई वहा से कृषक एक्सप्रेस से लार रोड स्टेशन पहुंचे जहा क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया। स्वागत करने वाले मे अदालत हुसैन, सम्मी अंसारी, सेराज हाफिज शमीम हाफिज आशिक अली इमाम व खतीब मईल मौलाना मुहम्मद रजा जाबिर अली अंसारी अनवर अली अंसारी कयामुद्दीन अंसारी ड़ा. इम्तियाज़ अली ड़ा. मैनुद्दीन अंसारी अमीर फैसल बख्शी मुश्ताक अहमद
शमसाद आलम इरशाद अहमद
यासीन अहमद मास्टर अब्दुल हमीद
इस्तेफरुद्दीन साहेब इमरान अहमद
सैफ अली पेशकर आदि लोग उपस्थित रहे।