सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर’’ के दूसरे दिन सभी ब्लॉकों में आयोजित हुआ ग्रामचौपाल*

लोक शिकायतों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य को समर्पित है सुशासन सप्ताह- लोक शिकायतों के निराकरण हेतु 19 से 24 दिसम्बर तक तहसील, ब्लाक, पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl लोक शिकायताों के निवारण एवं सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से 19 से 24 दिसम्बर, 2024 तक ‘‘सुशासन सप्ताह (गुड गर्वनेंस वीक) प्रशासन गॉव की ओर’’ का सफलतापूर्वक संचालन जारी है। सुशासन सप्ताह के दूसरे दिन आज जनपद के समस्त 6 विकास खण्डों में प्रत्येक में दो दो ग्राम पंचायतों में सहित कुल 12 ग्रामों में गांव चौपाल आयोजित कर सुशासन को सार्थक किया गया। विकासखंड डीघ के सराय जगदीश ग्राम चौपाल में परियोजना निर्देशक डीआरडीए आदित्य कुमार ने जनमानस को सुशासन के विविध आयामों से परिचित कराया। इसी क्रम में विकासखंड औराई के प्राथमिक विद्यालय औराई, विकासखंड सुरियावा के भोरी महजूदा बहरैची, विकासखंड भदोही के ग्राम पंचायत विसापुर में, विकासखंड ज्ञानपुर में ग्राम चौपाल आयोजित कर क्षेत्र वासियों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से ,आच्छादित करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने जनपद में 19 से 24 दिसम्बर तक ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गॉव की ओर’’

के क्रम में कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर त्वरित निस्तारण करते हुए सुशासन को स्थापित किया।

19 से 24 दिसम्बर तक आईजीआरएस, पी0जी0 पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस एवं राज्य शिकायत पोर्टलों पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण हेतु विशेष अभियान, आईजीआरएस एवं अन्य पोर्टलों के माध्यम से 01 जनवरी से 24 दिसम्बर 2024 तक प्राप्त मॉग आधारित प्रकरणों जिसमें आवेदक पात्र पाया गया है, को सूचीबद्ध करते हुए प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण जैसे-आवास के पात्र लाभार्थियों का नाम सर्वे सूची में सम्मिलित करना। तीनों प्रकार के पेंशन में प्रक्रिया पूर्ण करके स्वीकृति करना, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुम्ब रजिस्टर, कृषि सम्मान निधि में बैंक खातों का विवरण, जल जीवन मिशन अन्तर्गत दिये गये कनेक्शनों की संख्या, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया पूरी करके जारी करना। सभी अधिकारीगण विशेष ध्यान देकर अपने कार्यालय में ई-आफिस की शुरूआत करेगे। विभिन्न विभागों में सर्विस डिलीवरी के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण, ऑनलाईन सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button