लूट व छिनैती करने वाले शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे छीना हुआ शत-प्रतिशत माल- लेडीज पर्स जिसमें नगदी एक हजार रुपया, लेडीज घड़ी व मोबाइल फोन तथा छिनैती की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद
चोरी की एक बाइक सहित दो बाइक (पैशन प्रो व एचएफ डीलक्स), दो अवैध देसी तमंचा 315 बोर मय 4 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया बरामद
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने राहगीरों के साथ
व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लूटेरों को गिरफतार कर लिया। जिनके कब्जे से पूर्व में लूट के सामान, नगदी छिनैती में प्रयुक्त बाइक, देसी अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस के बरामद किया गया। पुलिस ने लूटेरों को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
अफसर अली अंसारी द्वारा 18 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि 17 दिसंबर की सायं सर्रोई-बभनौटी बॉर्डर पर पुलिया के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा झपट्टा मारकर बाइक पर मेरे साथ पीछे बैठी मेरी बहन का लेडीज पर्स छीन लिया। जिसमें एक हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन, लेडीज घड़ी व कागजात थे। सूचना पर तत्समय ही पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध धारा-304 (2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए छिनैती की घटना में शामिल एक अभियुक्त उदल सिंह पुत्र शेष बहादुर सिंह निवासी भीमसेनपुर थाना सुरियावां को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से छीना हुआ शत-प्रतिशत माल व छिनैती की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया। 19 व 20 दिसंबर की रात कोतवाली की दो अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा अमिलौरी तिराहा के पास से घटना में शामिल लुटेरे हिमांशु सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी कनकपुर मेढी थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार कर कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर व बाइक पैशन प्रो बरामद किया गया तथा घटना में शामिल तीसरे अभियुक्त अंकित कुमार गौड़ पुत्र शोभनाथ गौड़ निवासी हरिपुर अभिया थाना सुरियावां जनपद भदोही को मखदुमपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की बाइक एचएफ डीलक्स बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी त्रिपाठी, उपनिरीक्षक मो.ऐश खां, विष्णुकांत मिश्रा, श्यामजी यादव, संतोष कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रविंद्र यादव, आरक्षी निर्मल कुमार, शक्ति पाल, दीपक कुमार, चंद्रपाल व योगेश कुमार कोतवाली भदोही शामिल रहें।