Azamgarh news:बिलरियागंज नगर पालिका में हर्षोउलास के साथ संपन्न हुआ आजादी का 77 वां पर्व

रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ जिला के नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के सभागार में 15 अगस्त को आजादी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस मौके पर नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के 25सों वार्ड के मेंबर व ननगर पालिका अध्यक्ष मीना राजेश कोमल पासवान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बिलरियागंज हाजी मोहम्मद आरिफ वीरेंद्र विश्वकर्मा डॉक्टर अबूसहमा खान तथा भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय लीडर रामपाल सिंह चंद्रपाल सिंह सागर सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव मोहम्मद रमजान रहमानी मास्टर इजहार व मौलाना असरी तथा नगर पालिका परिषद स्थानीय ईओ प्रदीप कुमार लिपिक मोहम्मद रफीउल्लाह तथा तमाम कर्मचारी व क्षेत्र के सम्मानित गण मौजूद थे। सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद बिलरियागंज की अध्यक्ष मीना पासवान ने अपने कर कमलो से झंडारोहण किया। इसके बाद मौके पर मौजूद मुस्लिम बच्चियों ने राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जयहे पढ़कर भारत माता की जय का नारा लगाया। तत्पश्चात सभी लोग सभागार में बैठ गए ।विचारों की कड़ी में सर्वप्रथम डॉक्टर अबुशहमा ने कहा कि आज जरूरत है देश को जातिवाद बिरादरी वाद छुआछूत और उच नीच से बचाने कि क्योंकि इस देश की आजादी के लिए किसी एक बिरादरी के लोगों ने कुर्बानी नहीं दी है बल्कि हर जात व धर्म के लोगों ने मिलकर देश की आजादी में अपना लहू बहाया है।किंतु आज कुछ लोग इस देश को जातिवादी हवा देकर लोगों के बीच में नफरत का जहर बोरहे हैं जो देश के लिए बहुत ही घातक है। हमें इन सब चीजों से दूर रहकर आपसी भाईचारे के साथ अपने देश की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें अच्छी तालीम दें जिससे आपके बच्चे को सही जानकारी हो सके कोई गलत शिक्षा देकर बरगला न सके ।इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मुखराम यादव ने कहा कि हम सभी लोग आजादी का पर्व मना तो रहे हैं किंतु देश अंदर से खोखला हो रहा है इस देश को खोखलेपन से बचाने के लिए हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए जो जातिवाद और बिरादरी वाद का देश में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि बड़े ही मुश्किल से अपना देश आजाद हुआ था । इस देश की आजादी के लिए हमारे लाखों पूर्वज शहीद हुए हैं जो हर धर्म बिरादरी के लोग थे ।हम आप सभी लोगों से निवेदन कर रहे हैं कि आप लोग इस देश की आजादी को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे से मोहब्बत करिए एक दूसरे से मिलजुल कर रहिये।एक दूसरे के सुख-दुख में काम आईए जिससे हमारी पहचान विश्व पटेल पर बनी रहे ।इसके अलावा कोमल पासवान रामपाल सिंह रमजान रहमानी वीरेंद्र विश्वकर्मा हाजी मोहम्मद आरिफ सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया ।और सभी लोगों ने एक मत से देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाए रखने के लिए जोर दिया । कार्यक्रम का संचालन रोशनलाल पत्रकार और अध्यक्षता नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना राजेश ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button