अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमिलौर स्कूल के
पास रामपुर घाट मार्ग पर को बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ जाने से 29 वर्षीय बाइक सवार एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत हो गई। जबकि बालू लदा
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के नंदनी गांव निवासी अजय कुमार मल्होत्रा पुत्र साहबलाल एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी थे। जो अस्पताल से
अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे जैसे ही वें उक्त स्थान पर पहुंचे कि रामपुर घाट से बालू लादकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिसके चलते अजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से पलटे ट्रैक्टर-ट्रॉली को उठवाकर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।
मृतक के भाई अनुज की तहरीर पर पुलिस ने चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक तीन भाईयों में मझला बताएं गए। उनको एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है। मृतक के भाई की मानें तो रामपुर घाट से अवैध बालू खनन खेल काफी समय से चल रहा है। रात के अंधेरे में और अधिक बालू का खनन किया जा रहा। चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को काफी तीव्र गति से लेकर भागते है। जिसके कारण यह हादसा हुआ और भाई की मौत हो गई।