जनपद के सभी तहसीलों पर आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस
सुशासन सप्ताह के लक्ष्यों व उद्देश्यों से आच्छादित रहे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल-115 शिकायतों में से मौके पर किया गया 17 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। सुशासन सप्ताह के लक्ष्यों व उद्देश्यों से जिले के सभी तहसीलों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील ज्ञानपुर में डीएम विशाल सिंह, सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह, एसडीएम अरूण गिरि, तहसील भदोही में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, एसडीएम भानसिंह, सीओ प्रभात राय व तहसील औराई में एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम बरखा सिंह एवं व अन्य अधिकारियो द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण किया गया।
इस दौरान डीएम के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील ज्ञानपुर में कुल 22 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें से डीएम ने मौके पर 5 शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष का ससमय व प्रभावी समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। तहसील भदोही में एडीएम न्यायिक के समक्ष कुल प्राप्त 40 में से 5 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष 35 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसील औराई में संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत 53 में से 7 का त्वरित निस्तारण करते हुए शेष के लिए राजस्व व पुलिस टीम को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। डीएम ने सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के क्रम में तहसील ज्ञानपुर के संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस में प्राप्त लोक शिकायतों का निस्तारण, ऑनलाइन, सर्विस डिलीवरी की सेवाओं में वृद्धि किया गया। सुशासन के क्षेत्र में किए गए नवाचारों को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कानूनगो व लेखपाल को निर्देशित किया कि जमीन संबंधित मामले में पुलिस टीम के साथ समन्वय व सहयोग बनाते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराए। साथ ही कुछ ऐसे मामले होते है जो दो या तीन विभागों के मध्य संयुक्त रहता है। संपूर्ण समाधान दिवस एक ऐसा सुअवसर होता है जहा पर एक ही दिन, एक ही निश्चित समय पर सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित होते है। अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे सभी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।



