Azamgarh news:भूमिहार संघ के पूर्व अध्यक्ष ने घोषी विधान सभा के दर्जनों गांव में किया जनसंपर्क
रिपोर्ट: राकेश चतुर्वेदी
मेंहनगर/आजमगढ़:मेहनगर विधान सभा घोषी क्षेत्र में शनिवार को भूमिहार संघ के पूर्व अध्यक्ष /सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय शंकर राय ने दर्जनों गांव के खरकौली,पतनई बुजुर्ग,सरमा,पाऊस आदि गांव में जनसपंर्क कर पार्टी की नीतियों को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के करनी कथनी में कोई फर्क नही है। केंद्र सरकार से लगायत प्रदेश सरकार की हर योजनाओं का लाभ निचले तबके के लोगो को मिल रहा है । घोसी विधान सभा के उपचुनाव में जनता भाजपा के साथ खड़ी है , जिससे विपक्षी पार्टियां अनाप शनाप घोषणा कर रही है वह जनता के साथ धोखा दे रही है।भृमड के बाद श्री राय ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है। अक्टूबर माह में पीएम की होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए मार्टीनगंज पहुचने की भी अपील किया। राय ने ग्रामीण की समस्याओं को सुना उसे एक सप्ताह में हल कराने का आश्वासन भी दिया।