सीएम हेमंत ने 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को दिया नियुक्ति पत्र, कहा – आईटीआई में एआई कोर्स शुरू करने पर विचार

[ad_1]

रांची, 5 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में नवनियुक्त 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

झारखंड मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) हैं, वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संबंधित कोर्स शुरू करने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने इसके लिए विभाग के सचिव को संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। कृषि हो या उद्योग अथवा कोई और क्षेत्र, हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेज होता जा रहा है। इससे अब आप अपने को अलग नहीं रख सकते हैं। ऐसे में हमारे नौजवान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ें, इसके लिए आईटीआई संस्थानों के पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने की जरूरत है।

उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की मरम्मत का प्रशिक्षण देने के लिए भी कोर्स संचालित करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने नव-नियुक्त ट्रेनिंग ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए कहा कि वे आईटीआई कॉलेजों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने प्रशिक्षकों से विद्यार्थियों के कौशल को उन्नत करने की दिशा में कार्य करने की अपील की।

सीएम ने नवनियुक्त अफसरों से कहा, ”आज से सरकार के एक अभिन्न अंग के रूप में जिम्मेदारियों से भरे नए सफर की आप शुरुआत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप प्रशिक्षण देकर युवाओं के हुनर को इस तरह से निखारेंगे कि उन्हें रोजगार के लिए मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त होंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के कौशल विकास के साथ उनके रोजगार के लिए भी कार्य कर रही है। कैंपस प्लेसमेंट और रोजगार मेला तथा कई अन्य माध्यमों से पिछले वर्ष 50 हजार से अधिक युवाओं को देश-विदेश के संस्थानों में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, श्रम विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

–आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button