बच्चा चोर गिरोह समझकर चार भिखारियों की पिटाई, पुलिस ने बचाया
Four beggars were beaten up by the gang of child thieves and rescued by the police
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी के सोमानगर इलाके में बच्चा चोरी करने वाला गिरोह समझकर चार भिखारियों को उसी क्षेत्र की भीड़ ने दोपहर के समय जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। तीन महिलाएं और एक पुरुष भीख मांगते हुए सोमानगर झोपण पट्टी इलाके में घूम रहे थे। स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और उन्होंने इन्हें बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझकर मारना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भोईवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से इन चारों को छुड़ाकर पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस ने बताया कि ये सभी दिहाड़ी मजदूर हैं, जो काम न मिलने की वजह से बीते कुछ दिनों से भीख मांगकर गुजारा कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने भीड़ को समझाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है।