हिंदी दिवस पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट: राजिक शैख
आजमगढ़:एस वी यस मेमोरियल इंटर कॉलेज हाफिजपुर के सभागार में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया ।समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री कृष्णानंद पाठक ने किया तथा संचालन युवा कवि संजय कुमार पांडे ने सफलतापूर्वक किया। मुख्य अतिथि बेंच आफ मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश कुमार सिंह रहे। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी पर चर्चा किया उसके उपरांत वरिष्ठ कवि एवं राष्ट्रीय मंचों के संचालक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी का सारस्वत सम्मान किया गया ।मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सिंह ने अंग वस्त्रम तथा शिव गोविंद सिंह ने डायरी एवं प्रधानाचार्य द्वारा बुके देकर के सम्मानित किया गया ।मुख्य अतिथि ने हिंदी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी अब विश्व की भाषा हो गई है ,उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी शान है हिंदी ही पहचान है हिंदी हमारा गर्व है हिंदी ही अभिमान है कण- कण में गूंज रहा है हिंदी का गुणगान । हिंदी हिंदुस्तान है विशिष्ट अतिथि शिव गोविंद सिंह ने कहा कि हिंदी बहुत पहले ही राष्ट्रभाषा हो गई है आज उसको अपनाने की आवश्यकता है अपने भाषण में प्रधानाचार्य कृष्णानंद पाठक ने हिंदी पर विधिवत प्रकाश डालते हुए कहा कि अब हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा हो गई है उन्होंने आए हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह श्री प्रकाश पाठक अशोक यादव पंकज सिंह मनोज उपाध्याय अभिलाष सिंह, गायत्री पाठक ,खुशबू कनौजिया, रजिया बानो, मंजू तिवारी आदि काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।