Gazipur news:पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सराहनी कार्य, मकर संक्रांति पर साधु संन्यासियों को बाटे कंबल
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
दुल्लहपुर/गाज़ीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव निवासी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ रामवृक्ष सिंह यादव नहीं मकर संक्रांति पर गांव की धार्मिक स्थान पर भ्रमण करके मंदिरों पर दर्शन किए वहीं साधु संन्यासियों को कड़ाके का ठंड से बचने के लिए कंबल विपरीत की इस मौके पर अति प्राचीन हनुमान मंदिर दुल्लहपुर, शिव मंदिर जमसडा, खटिया बाबा कुटी घूमनी के बारी, पाराशर ब्रह्मा बाबा हरदासपुर कला, हनुमान मंदिर डील्ला, मगटू साधु बड़ागांव सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कर दर्शन और कंबल वितरित किए।