यूपी के आजमगढ़ में लूट के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,लूटे गये नकदी,आडेन्टी कार्ड,एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

आजमगढ़: निजामाबाद थाने की पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण; लूटे गये नकदी, आडेन्टी कार्ड, एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद,वादी कमलेश चौहान पुत्र अद्या चौहान निवासी सड़वाहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया कि रात्रि में वादी मुकदमा शंकरपुर (चेक पोस्ट) पर बस से उतर कर सरायमीर जाने हेतु गाड़ी का इंतजार कर रहे थे

 

 

कि 02 मोटर साइकिल सवार आये और लिफ्ट देने के बहाने मो0सा0 पर बैठा लिये। बदमाशों द्वारा बघौरा में गाड़ी मेन रोड से मोड़कर नहर के तरफ ले गये और सुनसान जगह देखकर असलहा तथा

 

 

चाकू के बल पर जबरदस्ती मोबाइल और पर्स में रखे 3500 रूपये नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइन्सेस और 03 ATM कार्ड लूट लिया गया। वादी के प्रा0पत्र के आधार पर दिनांक 27.06.24 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 315/24 धारा 392 IPC बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को उ0नि0 मो0 शमशाद खां मय हमराह को सूचना मिली कि उक्त घटना से संबंधित एक अभियुक्त फरिहा से होते हुए तहबरपुर जाने वाला है।

 

 

इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर चेकिंग करने लगी, कुछ देर बाद एक व्यक्ति तेजी से मोटर साईकिल चलाते हुए आता दिखाई दिया जैसे ही पुलिस वाले टार्च की रोशनी से इशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया कि गाड़ी बन्द हो गयी और पुलिस वालो द्वारा मौके पर ही घेर मार कर पकड़ लिया गया।

 

 

पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम किशन राजभर महेन्द्र राजभर निवासी अबुसईदपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि साहब दिनांक 26/27.06.24 को रात्रि में हम और हमारा साथी अमन द्वारा फरिहा के पास नहर पुलिया पर एक व्यक्ति से मोबाईल,रूपये 3500 व ए टी एम कार्ड व अन्य कागजात लूटा गया था उसी के डर से भागने का प्रयास कर रहा था।

 

 

बरामद शुदा मोबाईल व एटीएम कार्ड व पैन कार्ड व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के नियमानुसार कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 02.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button