मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति कर रही कांग्रेस : अनुराग ठाकुर

[ad_1]

सिरसा, 29 दिसंबर(आईएएनएस)। कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। इसके जवाब में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी की मौत पर कांग्रेस ही राजनीत‍ि कर सकती है। पीएम मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई थी। इसमें पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार से लेकर उनके स्मारक बनाने को लेकर निर्देश दिए गए। स्मारक के लिए ट्रस्ट को मंजूरी दे दी गई है। लेकिन, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि देश में साल 2013 में किसकी सरकार थी, जब कहा गया था कि अगर किसी पूर्व पीएम का देहांत होता है तो विशेष स्थान पर नहीं कराया जाएगा। यह सरकार थी कांग्रेस की, जिसने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव का अंतिम संस्कार दिल्ली में नहीं होने दिया। उनका अंतिम संस्कार हैदराबाद में किया गया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। लेकिन गरीबी नहीं हटाई, गरीबों को ही हटा दिया गया। लेकिन, पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। 4 करोड़ गरीबों को पक्का मकान दिया गया। 3 करोड़ मकान और दिए जाएंगे। 5 लाख रुपये की आयुष्मान योजना दी गई।

बता दें कि भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर रविवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव पहुंचे थे।

सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के गांव चौटाला में जाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। चौटाला ने हमेशा जनहित को प्राथमिकता दी और उन्होंने न केवल हरियाणा, बल्कि हिमाचल प्रदेश के विकास व हक की लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाई। वो ऐसे नेता थे, जिन्होंने पार्टी की सीमाओं से परे जाकर देश और जनता के लिए काम किया।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button