Gazipur news:मातृभूमि संगठन के लोगों ने आम जन से की अपील,कहा जर्जर सड़क को लेकर कल होगा धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट:सुरेश चन्द्र पाण्डेय
गाजीपुर जनपद के जखनिया विधानसभा के जखनियां तहसील अंतर्गत समस्त सड़के 10 किमी तक पूरी तरह से जर्जर होने से लोगों को आने जाने में जहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वही पूरी तरह से विकास कार्य भी अवरुद्ध हो गया। जखनिया में बड़े से बड़े प्रतिष्ठान तो है लेकिन जखनिया आने में अधिकारी कतराते हैं। जखनिया के सड़कों को लेकर शासन प्रशासन के कई अधिकारियों ने वादे तो की लेकिन आज तक वादे पूरे नहीं हुए,जर्जर सड़क पर लोक निर्माण विभाग प्राप्त डिप्टी सीएम केशव मौर्य सड़क पर खड़े होकर लोगों से वादा साथ ही कई जनप्रतिनिधि वादा तो किया लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इसको लेकर जखनिया मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय सहित पदाधिकारी ने आज जखनिया शिव मंदिर पर बैठक कर 16 सितंबर को तहसील परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन के लिए उन्होंने चर्चा की साथ ही जखनिया क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किए।इस मौके पर अध्यक्ष आरिफ अंसारी ,संतोष सिंह, प्रमोद उपाध्याय ,मुन्ना यादव, रामजी मिश्रा, प्रदीप पटेल, अमित श्रीवास्तव, अभय लाल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, विवेक वर्मा, अमरदेव ,प्रदीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।