आजमगढ़:बारातियों से भरी कार निर्माणाधीन पुलिया से नीचे गिरी,कार सवार घायल
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार कमहरिया मार्ग स्थित बॉम्बे अलमीरा के पास निर्माणाधीन पुलिया में रविवार की दोपहर गिरी कार,कार सवार चार घायल हो गए।जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर में पुष्प नगर से गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा रायपुर बारात जा रही थी जैसे ही कार बिंद्रा बाजार स्थित बॉम्बे आलमीरा के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास पहुंची कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई आनन फानन में ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और हालत गंभीर देखते हुए ताहिर मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर तीन की मरहम पट्टी कर छोड़ दिया गया वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है।वही बिंद्रा बाजार से लेकर मेहनगर तक कई जगह निर्माणा धीन पुलिया की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है बाइक सवार से लेकर कार सवार तक लोग घायल हो रहे हैं।
अभी एक दिन पूर्व ही दयालपुर बारात से वापस जा रहे एक बाइक सवार की पुलिया से टकराकर मौत हो गई थी लेकिन उसके बाद भी संबंधित विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है।