Azamgarh :चोरी के आभूषण, अवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर/शातिर अपराधी गिरफ्तार

चोरी के आभूषण, अवैध असलहा व कारतूस के साथ 01 हिस्ट्रीशीटर/शातिर अपराधी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादी मुकदमा ऋषी पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के घर से नगदी 33000रू0 व एक सिकडी एक अगुठी सात पायल एक कान का झुमका , मंगल सूत्र एक कान का झाला , नथिया बिन्दिया कमर कर्धन, बिछुआ व टीवी सोनी दो डिटीएच रिमोट बडा वाला बैटरा इन्वर्टर स्टेपलाईजर दो सिलेण्डर गैस चुल्हा दो थार परात हण्डा बटुला गगरा पीतल का कलसा टंकी कुकर दो , साडी , एक ड्रम चावल दो बोरी आदि समान को चोरी कर लिया गया था इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 03.12.2024 को वादी मुकदमा ऋषी पाण्डेय पुत्र नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्रा0पो0 भीमलपट्टी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0अ0स0 499/24 धारा 305ए/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है । दिनांक 19.02.2025 की रात लगभग 12 बजे मै ग्राम गढ़वा से जीतनरायन पुत्र स्व. रतन के घर के पीछे से सीढ़ी से नीचे उतर कर घर में घुस कर कमरे का ताला तोड़कर घर में रखा कुछ रूपया नकदी व दो पीस मंगलसूत्र, कान का सोने का ढप्पा, 1 पीस तीन लर की चांदी की सीकड़, पैर का पायल को चोरी कर लिया गया था इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 19.02.2025 को वादी मुकदमा श्री जीतनरायन पुत्र स्व. रतन ग्राम गढ़वा, पोस्ट भीमलपट्टी, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ द्वारा मु0अ0सं0 75/25 धारा 331(4)/305(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।दिनांक 28/29.04.2025 की रात ग्राम- मुबारकपुर मे एक घर के अन्दर से अलमारी मे एक चैन सोने का, एक नाक की नथिया सोने की, एक चांदी का पाजेब , सोने का एक मांग टीका तथा एक जोडी पाजेब व दो जोडी पायल ,एक सोने की अंगूठी , बक्सा मे से साडिया , सूट , बर्तन को चुरा लिया गया था इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 29.04.2025 को वादिनी बासमति पत्नी स्व0 तिलकधारी यादव निवासी मुबारकपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ के लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 मु0अ0स0 167/25 धारा 305ए बीएनएस थाना अहरौला जनपद आजमगढ का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
दिनांक 5/6.5.2025 की रात मे ग्राम लेदौरा (कुसहा) मे एक मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर घर के अन्दर से आलमारी का लाक तोड़कर उसमे रखा सोने का एक हार, एक सोने की अंगूठी, चांदी का पाजेब एक जोड़ी, को चुरा लिया गया था । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 07.05.2025 को वादी मुकदमा श्री रामनाथ चौबे पुत्र स्व0 भगौती चौबे ग्राम लेदौरा(कुसहा) थाना अहरौला जनपद आजमगढ के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 178/2025 धारा 305(a) बी.एन.एस. थाना अहरौला जनपद आजमगढ का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आज गुरुवार को उ0नि0 नितेश चौबे मय हमराह की टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 01 अभियुक्त को बरामदपुर पुलिया मंदिर के पास से एक अदद तमन्चा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस .315 बोर व चोरी के एक अदद अंगुठी ( पीली धातु) , पांच जोड़ी पायल ( सफेद धातु ) , तीन अदद मंगलसूत्र ( पीली धातु जिसमे काले रंग की गुडिया का माला है ), एक अदद चैन (पीली धातु), एक अदद फुल का गगरा , एक अदद फुल का छोटा बटुला , चार अदद साड़ी , चोरी के 1050 रुपया समय 05.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। तथा एक अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र हरीराम निवासी बेलवा विशुनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ वांछित चल रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि साहब मै व मेरा दोस्त धीरज कुमार पुत्र हरीराम निवासी बेलवा विशुनपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने मिलकर थाना क्षेत्र मे चोरी करके समान को बेचकर पैसा आपस मे बाट लेते है आज मै पूर्व मे किया गया चोरीयो के कुछ समान को बेचने के लिये जा रहा था कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button