मऊ:घोसी जे कारीसाथ में दूल्हे के परछावन के समय गाना बजाने के विवाद में मारपीट से आधादर्जन

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी कोतवाली के कारीसाथबौली गांव में शनिवार की देर शाम को दूल्हे के परछावन के समय डीजे पर गाना बजाने से मना करने पर हुए विवाद में आधादर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जिनमे से ज्यादे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया।इसको लेकर कोतवाली पुलिस एक व्यक्ति की तहरीर पर 5 नामजद सहित कुछ अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।घोसी कोतवाली के कारीसाथ गांव में केशव चौहान के लड़के सुरेंद्र चौहान की बारात पिडवल गांव के पास जानी थी।शनिवार की शाम को महिलाएं परछावन करने गाजेबाजे के साथ यादव बस्ती स्थित कालीचौरे पर पहुंच कर परछावन पर नाच गा रहे थे।इसी बीच गांव के ही आरोपी पक्ष के कुछ युवक अपने पसंद का गाना बजाने की जिद करने लगे।मना करने पर गांव के सुरेश यादव, गौतम यादव,अजेश उर्फ गोलू यादव,कोमल यादव, रोहित यादव के साथ कुछ अज्ञात लोग महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ भद्दी भद्दी गाली देने के साथ लाठी डंडे से आक्रमण कर महिलाओं को मारने पीटने लगे।फलस्वरूप मनोरमा चौहान25, नागेंद्र18, शैलेंद्रचौहान17, स्वामीनाथ के साथ बीच बचाव कर रही साधना चौहान13,गुड्डू42,बूरी तरह से मारे पीटे साधना चौहान13 एवं गुड्डू चौहान 42को गम्भीर चोट आने से गिरकर बेहोश हो गए।इसके अलावा निशा चौहान, गीता चौहान के साथ अन्य को भी चोट आई।सूचना मिलते ही कोतवाल राजकुमार सिंह पुलिस के साथ कारीसाथ पहुंच कर उपद्रवियों के धरपकड़ में लगने के साथ घायलों को अस्पताल पहुचाने में लग गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button