विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत मौनाठ में चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: राहुल कुमार पाण्डेय
ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत मोहनाठ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चौपाल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्त ने किया चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे चौपाल कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं को बुकलेट वार समीक्षा की गई तथा ग्राम वासियों द्वारा गांव में नाली खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, आवास ,वृद्धा विधवा, विकलांग पेंशन, मनरेगा योजना,आयुष्मान कार्ड,बालविकास, संबंधित समस्याओं को मुख्य विकास अधिकारी ने सुना तथा संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया चौपाल कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा तीन महिलाओं की गोद भराई एवं एक बच्चे का अन्नप्राशन किया गया तत्पश्चात मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गाजे बाजे के साथ तिरंगा यात्रा लिए हुए घर-घर जाकर कलश में मिट्टी व अक्षत लिया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने कहाकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायत में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं जनता की समस्याओं का निदान किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, एडीओ पंचायत सरवन कुमार, एडीओ समाज कल्याण ऋषिकेश , बाल विकास परियोजना अधिकारी सुजीत कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ,खण्ड प्रेरक अजय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी गरिमा मिश्रा ,राकेश कुमार,लहरू,सतीश चौहान आदि लोग उपस्थित थे।